Aimim मुजफ्फरनगर दे रहा युवाओं को मौका, बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से अदनान खान बने विधानसभा महा सचिव

बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से AIMIM पार्टी से मौलाना इमरान कासमी (जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर ) के नेतृत्व में अदनान खान को महा सचिव के पद पर नियुक्त किया गया । अदनान खान ने कहा के में aimim पार्टी के लिए ईमानदारी से कार्य करूंगा और में धर्म जाती देखे बिना लोगों की मदद करूंगा जो मेरा फर्ज है।