सिंगापुर के राष्ट्रपति से पीएम मोदी ने की मुलाकात

Chain News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शानमुंगरत्नम से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर चर्चा की एक पर एक पोस्ट में मोदी जी ने कहा हमने भारत सिंगापुर अभियापक रणनीतिक साझेदारी के पूरे डेरे पर चर्चा की हमने सेमीकंडक्टर ,डिजिटलिकरण ,कौशल, कनेक्टिविटी और अन्य जैसे भविष्य के क्षेत्र के बारे में बात की